फ़िरोज़ खान, राजस्थान/बारां, N.I.T : जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने जिले के समस्त नागरिकों को जिला स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बारां जिला स्थापना दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर 10 अप्रेल को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हर्ष, उत्साह व उमंग के साथ सहभागी बनकर इनकी सफलता सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि जिला स्थापना दिवस पर जन-जन की सहभागिता के साथ सोमवार को शौभायात्रा, झांकियां एवं सांस्कृतिक संध्या आदि कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
कलक्टर डॉ. सिंह ने जिला स्थापना दिवस के अवसर पर शौभायात्रा, सांस्कृतिक संध्या व अन्य कार्यक्रमों में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को उपस्थित रहने हेतु निर्देश जारी किए हैं साथ ही आमजन से भी सक्रिय सहभागिता की अपील की है। कार्यक्रमानुसार जिला स्थापना दिवस के मौके पर 10 अप्रेल 2017 को प्रातः 8.30 बजे श्री प्यारेराम जी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो धर्मादा चौराहा, प्रताप चौक होते हुए श्रीराम स्टेडियम पर समाप्त होगी। शौभायात्रा में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली जाएगी, जिसमें सभी वर्गों, समुदायों, व्यापारिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी रहेगी। साथ ही कलश यात्रा का कार्यक्रम भी होगा। शौभायात्रा का मार्ग में विभिन्न समाजों द्वारा स्वागत किया जाएगा।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में दोपहर 2 बजे ’’बारां को जानों’’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में रात्रि 8 बजे से श्रीराम स्टेडियम पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी जिसमें सहरिया स्वांग, सहरिया नृत्य, लाफ्टर शौ एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।