आज़ाद नेब, भरतपुर, N.I.T : सर्वसमाज ने कल रात मोहन भागवत के भरतपुर आगमन पर काले झंडे एवं बैनर दिखा कर विरोध किया, पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों के साथ धक्का मुक्की की और बैनर फाड़ दिए। प्रोफ.अरविंद वर्मा ने कहा कि आरएसएस 1925 से ही देश में फूट डालने की राजनीति कर रहा है वर्तमान केंद्र सरकार में 66 मंत्री आरएसएस से जुड़े है इस स्थिति में आरएसएस सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन होने का झूंठा दावा करता है वो एक शुद्व रूप से राजनीतिक संगठन है आरएसएस ने देश को सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर तोड़ा है जिसका पूरा युवा वर्ग विरोध का करता है।प्रदर्शनकारियों ने आरएसएस की विचारधारा भारत छोड़ो,मोहन भागवत गो बैक, के बैनर लिए हुए थे।
प्रदर्शन के दौरान राजकुमार पप्पा,महेश कैन,देवेंद्र पाल सिंह,सुबोध चंसोरिया,विशाल सज्जी,लक्मन केन,राधेश्याम मडरपुर, प्रेमसिंह अघापुर,अरविंद अम्बलिंक मौजूद थे।
नारे बाजी और विरोध को देखते हुए मोहन भागवत को पीछे का दरवाजा तोड़ते हुए,पिछले रास्ते से निकाला गया।