आमिर खान, कम्पिल/फर्रुखाबाद, N.I.T : अब तक चोरी के किसी मामले का खुलासा नहीं होने से चोरों का हौसला बढ़ रहा है। चोरों ने अब कम्पिल क्षेत्र के गाँव भागीपुर उमराह में बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चुरा लिया, इससे पूरे गाँव की बिजली गुल हो गई।
नलकूप सख्या KFG-168 से 30 जून 2017 को समय लगभग 3 बजे फिरोज खान व फिरोज के पिता बाबर खान निवासी कस्बा कम्पिल द्वारा ट्रांसफार्मर की बुसिंग टोड़कर तेल चोरी कर लिया गया ।