मोहित शर्मा, अलीगढ, N.I.T : अलीगढ के तहसील इगलास के गांव प्राथमिक विद्यालय नवा नागर के स्कूल का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे बच्चे झाड़ू और पोछा लगा रहे है। इस मामले में स्कूल की प्रधानाध्यापिका से बात हुई तो उन्होंने बताया कि में छुट्टी पर थी।
फिर इगलास ऐस डी एम ललित कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है लेटर डीएम और बीएसए को भेजा जाएगा और सम्बंधित कार्यवाही की जाएगी।
अब देखना होगा कि आलाधिकारी कब तक इस मामले में कार्यवाही करते है।क्या योगी राज में बच्चों को झाड़ू पोछा करना पड़ेगा। एक और योगी सरकार शिक्षा पर जोर दे रही है। अध्यापक बच्चों पर झाड़ू पोछा लगवा रहे है