आमिर खान, फर्रुखाबाद(कम्पिल), N.I.T : कम्पिल कस्बे में स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कई दिनों से बंद पड़ा है कैश ना होने के कारण कस्बे के उपभोगता व आसपास क्षेत्र के लोग परेशान हैं लोगों का कहना है कि कई चक्कर लगा चुके हैं लेकिन कैश नहीं है। एटीएम में कैश ना होने के कारण बैंक से रुपए निकालने में काफी परेशान होना पड़ता है।
कम्पिल कस्बे के कायमगंज मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है एटीएम के बाहर एक बोर्ड लटक रहा है जिस पर लिखा है कि एटीएम में कैश नहीं है।
कस्बे व आसपास क्षेत्र के खाताधारको का कहना है कि कई बार एटीएम में रुपए निकालने के लिए चक्कर लगा चुके हैं लेकिन एटीएम में कैश ना होने के कारण काफी परेशान होना पड़ता है लोगों का कहना है कि जब बैंक में रुपये निकलने जाते है तो काफी देर लाइन में लगना पड़ता है। जिससे बहुत समय बर्बाद हो जाता है और परेशानी भी उठानी पड़ती है कैश भी बहुत देर में मिलता है औऱ एटीएम से रुपये जल्दी निकल आते है समय भी बच जाता है परेशान नही होना पड़ता है।
एटीएम में कैश नही
एटीएस में कैश ना होने के कारण कस्बे व क्षेत्र के उपभोगता परेशान हो रहे है। न्यू इंडिया टाइम्स रिपोर्टर आमिर से बैंक प्रबंधक अभिलाष सक्सेना ने बताया कि बृहस्पतिवार को एटीएम में कैश खत्म हो गया था। जिसकी सूचना ऊपर दे दी गई है कैश आने पर रखवा दिया जाएगा।
कम्पिल थानाध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने भारतीय स्टेट बैंक व बैंक आफ इंडिया का आज सुबह लगभग 11 बजे निरिक्षण किया और बैंको मे आये खाताधारको से बात की भारतीय स्टेट बैंक व बैंक आफ इंडिया मे लगे सीसीटीवी कैमरो की भी जानकारी ली।