मोहित शर्मा,अलीगढ़ N.I.T; अलीगढ़ में एसएसपी कार्यालय पहुंचा मृत व्यक्ति शिकायत करने, प्रधान के लेटरहैड पर कई व्यक्तियों को किया गया मृत घोषित, 400 गज पुराने मंदिर की प्रॉपर्टी के लिए हुआ सारा खेल, मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी नहीं हुई अभी तक कोई कार्रवाई, मंदिर समिति के पदाधिकारी कागजों में मृत घोषित होने के बाद लगा रहे हैं अधिकारियों के दर पर जिंदा होने के लिए चक्कर, एसएसपी ने क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच।
अलीगढ़ के एसएसपी कार्यलय पर मृत व्यक्ति शिकायत लेकर पहुंच गया कि साहब हमें जिंदा कर दो,,,,दरअसल अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके में युवा धर्मार्थ सेवा समिति ग्राम व पोस्ट अकराबाद, जिला अलीगढ़ के नाम से एक सोसाइटी पिछले काफी समय से चली आ रही थी, जिसके अध्यक्ष कपिल, उपाध्यक्ष रामेश चन्द्र और प्रबंधक महेंद्र थे,,,,एसएसपी कार्यलय पर शिकायत करने आये प्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि यह 400 गज पुराना मंदिर था जिसकी समिति के अध्यक्ष, प्रबंधक और उप प्रबंधक यानि कि हम सभी को मृत घोषित दिखाकर कुछ गांव के लोगों ने फर्जी तरीके से जमीन को हथिया लिया है मंदिर की जमीन और उस पर आने वाले चढ़ावा के संबंध में SSP से शिकायत की तो केस भी दर्ज हो गया लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है प्रधान के लेटरहेड और नोटरी पर सभी पदाधिकारियों को मृत दर्शाया गया है इसकी लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
थाना अकराबाद का यह मामला संज्ञान आया था, कि एक ट्रस्ट की जमीन है जो कि बहुत पुराना ट्रस्ट है, उसमें जमीन की हेरा फेरी करने के लिए कुछ जिन्दा व्यक्तियों को मृत दर्शा के मैनेजमेंट में कोई तबदीली की गई थी, जिसकी जाँच कराये जाने पर आरोप सही पाए गए, जिसमें तत्काल मुक़दमा पंजीकृत कराया गया, लोकल स्तर पर यह लोग प्रभावशाली हो सकते हैं जिसके चलते लोकल पुलिस कार्रवाई करने में हिचक सकती है, जिसके चलते पूरा प्रकरण क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है, जो सभी तथ्यों के साथ जाँच कर रहे हैं, और पुराने अभिलेखों को प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं, विवेचना के बाद जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।
विडियो देखे 👇