फ़िरोज़ खान,राजस्थान (बारां) N.I.T. : सरकार से लहसुन खरीद के मापदंडों में शिथिलता प्रदान करने तथा कृषि जिन्सों की समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीद में टालमटोल नीति अपनाए जाने एवं खरीद व्यवस्थाओं में परिवर्तन कर किसानों को राहत प्रदान किए जाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 14 मई से लगातार कृषि उपज मंडी बारां के मुख्य द्वार पर क्रमिक धरना दिया जा रहा है। आज बुधवार दसवें दिन ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त ब्लाॅक अध्यक्ष मनोज नागर की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने धरना दिया। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान की अंधी गूंगी और बहरी सरकार को किसानों के प्रति जगाना है । जो होश में आकर देखे कि उनके राज में किसानों की क्या दशा हो रही है।
जिला कांग्रेस कमेटी सचिव एवं धरना सह प्रभारी खेमराज सिंह रहलाई ने बताया कि जिले के किसानों को लहसुन, सरसों एवं चने की बंपर पैदावार होने के बावजूद किसानों को खुले बाजार में अच्छा भाव नही मिल रहा है। समर्थन मूल्य के कांटों पर विभिन्न प्रकार की परेषानी के साथ किस्म की मार के चलते किसानों को घाटा खाकर उपज को खुले बाजार में बेचकर आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है। खरीद केन्द्रों पर किस्म निरीक्षक अनुपस्थि हो रहे है तथा लेट लतीफी से आ रहे है। खरीद केन्द्र पर संग्रहण हेतु स्थान की व्यवस्था उपलब्ध नही हो रही है। ऐन-केन-प्रकारेण किसानों को परेषान किए जाने के भरसक प्रयास किए जा रहे है।
खेमराज सिंह ने बताया कि किसान भाईयों को लहसुन खरीद के नियमों में शिथिलता प्रदान किए जाने तथा फसल खरीद की टालमटोल नीति के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा क्रमिक धरना दिया जा रहा है। आज के धरने के दसवें दिन नवनियुक्त ब्लाॅक अध्यक्ष मनोह नागर के नेतृत्व ने क्रमिक धरना दिया गया, जिसमें सत्यनारायण जी चैधरी जिला उपाध्यक्ष, जिला महासचिव रामस्वरूप बेरवा, सोहैल खान नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस माँगरोल, नारायण गोस्वामी बालून्दा, जुगराज मीणा बालुन्दा, रामस्वरूप जडावदिया, रामरतन ईश्वरपुरा, कौशल चैधरी चेनपुरियां, जानकीलाल नागर, भूपेंद्र नागर, हरिराम मीणा रिंझिया, जुगल नागर, भीमराज नागर, हेमन्त नागररिंझिया लेखराज नागर, मुकेश नागर, बालमुकन्द नागर महावीर नागर, कालूलाल बेरवा, रामचरण नागर, हीराचन्द गोचर, बद्रीलाल मीणा, श्याम बिहारी मीणा, गजानंद प्रजापत, सूरजमल मीणा, देवकरण मीणा,इंद्रजीत सुमन पूर्व डारेक्टर जेताहेड़ी, घासीलाल साहब लाल, जितेंद्र नागर यूथ विधानसभा अध्यक्ष अंता माँगरोल जुगल किशोर नागर आदि ने भाग लिया।
जिला महासचिव कैलाष जैन ने बताया कि 24 मई गुरूवार को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी बारां के कार्यकर्ताओं द्वारा धरने पर बैठकर किसानों को राहत प्रदान किए जाने की सरकार से मांग की जाएगी।