सलमान अहमद,फर्रुखाबाद (शमसाबाद) N.I.T. : शमसाबाद ब्लाक के गांव कुइयां सन्त के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कायमगंज को शिकायती पत्र भेज कर गांव में विद्युत व्यवस्था तत्काल बहाल कराए जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार हजियापुर विद्युत उपकेंद्र से संचालित ग्राम कुइया सन्त जहाँ पिछले 15 दिनों से ग्रामीणों को बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं।
इस संबंध में ग्रामीण विद्युत उपभोक्ताओं में कैलाश चंद्र शर्मा राधेश्याम शर्मा अंशु कुमार पूर्व ग्राम प्रधान अशोक गंगवार अनिल कुमार शर्मा लालू गंगवार मोहन गंगवार विक्की गंगवार तथा इस्लाम मंसूरी सहित तमाम लोगों ने बताया कि विगत 15 दिनों पूर्व ग्राम दलेलगंज ईट भट्टा के निकट एक खेत में विद्युत पोल जो बरसात की भेंट चढ़ कर गिर गया था।
उसके बाद जब ग्रामीणों ने हजियापुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता के नाम शिकायती पत्र देकर गांव में विद्युत व्यवस्था बहाल कराए जाने की मांग की थी। उधर ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत पोल को उस स्थान की बजाए दूसरे स्थान जहां दो लोगों के खेत हैं दोनों के मध्य खेत की मेढ़ के ऊपर गढ़ाकर पोल को खड़ा कर दिया था। बताया गया है बिधुत पोल जिसे दो मेड़ो के मध्य खड़ा किए जाने के बाद दोनों खेतों के स्वामियों के मध्य विवाद हो गया था।
किसानों का कहना था कि जो पोल यहां लगाया गया है उस पोल को उसी स्थान पर लगाया जाना चाहिए था। क्योंकि यह पोल पहले कहीं दूसरी जगह खड़ा हुआ था जबकि बिजली कर्मचारियों का कहना था कि जिस स्थान पर पोल खड़ा हुआ था उस स्थान की मिट्टी पहले से ही निकाली जा चुकी है। सिर्फ पोल के आसपास मिट्टी का ढेर लगा हुआ था जो बरसात के कारण ढह गया था। और पोल गिर गया था अब पोल को वहा नहीं लगाया जा सकता क्योंकि अगर वहां पर पोल लगाया जाता है तो बिजली के तार फसलों के लिये दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं।
इधर ग्रामीणों ने बताया कि मामला विवादित होने के कारण विद्युत उपभोक्ताओं और किसानों को बिजली के दर्शन नहीं हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 15 दिनों से ज्यादा का समय गुजर गया लेकिन उन्हें बिजली के दर्शन नसीब नहीं हुए ग्रामीणों ने एक बार फिर उप जिलाधिकारी कायमगंज के माध्यम से गांव में विद्युत व्यवस्था बहाल कराए जाने की मांग की है।
उधर रविवार को संविदा कर्मचारियों ने बताया कि मामला आपसी विवाद का था दोनो के मध्य सामंजस बन गयी है जल्द ही विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।