“उम्मेद पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते बोले पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ।”
फ़िरोज़ खान, कोटा, N.I.T. : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री शांति धारीवाल के राडार पर भाजपा सरकार व उसके जनप्रतिनिधि है। रविवार को पूर्व मंत्री धारीवाल ने विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर शहर के उम्मेद पार्क में गांवडी, खेडली व डडवाडा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया। जिसेे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईस्ट इंडिया रूपी निजी बिजली कंपनी केईडीएल से कोटा वासियों को कांग्रेस सरकार आजादी दिलाएगी। चूंकि कोटा शहर में इस कंपनी ने 60 हजार मीटर लगाए। अकेले कोटा उत्तर विधानसभा में 27 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर गरीबों के घरों पर कंपनी ने लगा दिए। लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चहेती कंपनी के खिलाफ मुंह खोलकर बोल नहीं पाए। जबकि शहर की जनता को ईस्ट इंडिया कंपनी रूपी निजी बिजली कंपनी भारी भरकम राशि की बिजली के बिल थमाकर गरीबों को लूटती रही। लेकिन अब वक्त आ चुका है केईडीएल कंपनी से कोटा वासियों को आजादी मिलने का इसके लिए कुछ नहीं करना, कांग्रेस जैसे ही सत्ता में आएगी, सबसे पहले कोटा से केईडीएल कंपनी के बोरिया बिस्तर वापस कलकत्ता फैंकें जाएंगे। ओर वापस जयपुर विद्युत वितरण निगम को शहर की बिजली संचालन का काम दिया जाएगा। सम्मेलन को संबोधित करते धारीवाल ने कहा कि इस सरकार ने सबसे ज्यादा परेशान गरीबों को किया, उनका राशन सामग्री का हक तक छिन लिया, साथ राशन की योजना को इतना जटिल कर दिया की पॉशो मशीनों के कारण कई लोग 6-6 माह से अपने ही राशन कार्ड से राशन सामग्री नहीं ले पा रहे है।
ऐसे में हर गरीब परिवार को कांग्रेस सरकार फिर से उसके हक की राशन सामग्री दिलवाएगी। कोई व्यक्ति राशन पर मिलने वाली सामग्री से लाभांवित करेगी। कांग्रेस सत्ता में आने के साथ वापस कोटा समेत प्रदेशभर के लोगों को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की भांति घर व भूखंड का पटटा देकर मालिकाना हक देगी। ऐसे में इस ्रपकार की तमाम योजनाओं का लाभ कांग्रेस फिर से शासन में आकर गरीब जनता को देगी। इस सम्मेलन में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिनसे धारीवाल ने विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती देने का आव्हान किया।