फ़िरोज़ खान, (राजस्थान) देवरी/बारां N.I.T. : हाडोती ब्लड डोनर सोसायटी एवं कस्बेवासियों के तत्वाधान में कस्बे के मां भारती शिक्षा निकेतन सेकेंडरी स्कूल में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पहली बार आयोजित हुए रक्तदान शिविर में कुल 204 रक्त दाताओं ने भाग लिया। शिविर सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम 6:00 बजे तक चला ।जिसमें ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। शुरुआती 2 घंटे में 143 यूनिट रक्तदान हुआ। जिसके बाद धीरे धीरे संख्या बढ़ती गई। इससे पहले रक्तदान शिविर की शुरुआत में भगवान धन्वंतरी के तस्वीर के सामने मुख्य अतिथि सत्यनारायण यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यादव ने अपने जीवन में अभी तक 89 बार रक्तदान कर क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बने । शिविर में आयोजित सम्मान समारोह में कस्बेवासियों ने सत्यनारायण यादव, हाड़ोती ब्लड डोनर्स सोसायटी टीम एवं डॉ सुधीर मिश्रा कोटा एमबीएस ब्लड बैंक टीम का सम्मान ग्रामीणों की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया। कस्बे में पहली बार आयोजित हो रहे रक्तदान शिविर के प्रति कस्बे के युवाओं में महिलाओं में स्कूली बच्चों में उत्साह देखने को मिला शिविर स्थल पर रक्तदान करने आई महिलाओं की कतारें देखने मिली स्कूली बच्चो ने लोगों को प्रेरित करने के लिए रक्तदान जागरूकता। स्कूली बच्चे रैली निकाल कर घर टू डोर अभियान चलाकर प्रेरित करने में जुटे हुए थे। साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर भी लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया था कस्बे में पहला रक्तदान शिविर होने के चलते लोगों ने जागरूकता दिखाई और शाम 5:00 बजे तक 204 यूनिट रक्तदान किया गया
89 बार कर चुके हैं रक्तदान:- कस्बे के निकट शाहाबाद निवासी सत्यनारायण यादव को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया यादव ने अपने जीवन में 89 वां रक्तदान देवरी कस्बे में आकर किया और लोगों को प्रेरणा के स्रोत बने यादव द्वारा क्षेत्र में रक्तदान करने के लिए समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जाता है
ये रहे मौजूद:- इस अवसर पर हाड़ोती ब्लड डोनर सोसायटी टीम सदस्य जावेद खान मुकेश नामा इंद्रजीत सोलंकी ,मुकेश प्रजापति राणा प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह राणा, बृजेश एरिया सुनील खत्री सहित देवरी कस्बे के युवा कार्यकर्ता भामाशाह सलीम मंसूरी, प्रदीप शर्मा ,करण सिंह मेहता, गंगाराम नामदेव, बिशन परिहार ,अमित गोयल ,रघुवीर राठौर,सतीश नामा ,अजय नामदेव ,सुनील सोनी, पदम गोस्वामी ,बलराम मेहता ,हरिओम मेहता, शिवम जैन ,हरिशंकर शर्मा, राजकुमार शर्मा ,अनिता राजक, छोटू भार्गव ,शिवम जैन सहित कई लोगो ने भाग लिया ।