मोहित शर्मा, अलीगढ, N.I.T. : बगैर अग्निशमन इंतजाम एवं एनओसी के चल रहे होटल सील। विकास प्राधिकरण ने इस मामले में 20 होटल संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। कई अन्य होटलों के भी नोटिस तैयार कर लिए गए हैं। अलीगढ़ महानगर में करीब 75 छोटे बड़े होटल हैं। इनमें से ज्यादातर में बिना अग्निशमन इंतजामों एवं एनओसी के चल रहे हैं। इस मामले में लगातार बढ़ती शिकायतों एवं शासन स्तर से आए निर्देशों के बाद अलीगढ़ विकास प्राधिकरण ने इन होटल संचालकों को सीलिंग के नोटिस जारी करने शुरू कर दिए हैं। प्राधिकरण सचिव डीएस भदौरिया ने स्वीकार किया कि पिछले दो दिनों में करीब 20 होटल संचालकों को सीलिंग के नोटिस दिए गए हैं। कई अन्य होटल संचालकों के नोटिस तैयार कर लिए गए हैं इन्हें शीघ्र ही भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट मिलते ही सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
